बलियापुर मे उमेश मोदक पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) की ओर से बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती को लाइन क्लोज करने का आदेश जारी किया गया है। यह निर्णय थाना प्रभारी की कार्यशैली और अनुशासन में कमियों को लेकर लिया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई विभागीय नियमों और प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर की गई है। फिलहाल, मामले की जांच प्रक्रिया चल रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई निर्धारित की जाएगी।
पुलिस विभाग ने मामले पर फिलहाल टिप्पणी करने से इनकार किया है, लेकिन बताया गया है कि विभागीय अनुशासन बनाए रखने के लिए यह कदम आवश्यक था।