झारखंड में आज 1 सितंबर से नए महीने की शुरुआत के साथ ही बड़ा बदलाव हुआ है... आज से राज्य में नयी उत्पाद नीति के तहत शराब की बिक्री होगी... नयी उत्पाद नीति के तहत राज्य में खुदरा शराब दुकानों का संचालन निजी हाथों में दिया गया है. राज्य में कुल 1343 शराब दुकानों का संचालन होगा... इसमें 1184 कंपोजिट और 159 देशी शराब की दुकानें शामिल हैं. गौरतलब है राज्य में नयी उत्पाद नीति लागू होने के बाद आज से शराब की कीमतों में भी बड़ा बदलाव हुआ है... एक ओर कुछ पॉपुलर ब्रांड्स की शराब की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर विदेश में निर्मित विदेशी शराब सस्ती हो गयी है.... देश में निर्मित विदेशी शराब की कीमतों में 300 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी, जबकि विदेश में निर्मित विदेशी शराब 6000 रुपये तक सस्ती हो जायेगी... वहीं देसी शराब और बीयर 20 रुपये महंगे हो जायेंगे....