रांची- झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर विधानसभा परिसर में तिरंगा फहराया और झंडे को सलामी दी. इस अवसर पर उन्होंने राज्य और देश के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन हमें एक महान लोकतांत्रिक देश का नागरिक होने की खुशी देता है. उन्होंने कहा कि आजादी जहां हमें अधिकार देती है, वहीं कई कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा भी देती है.....