कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाब पंचायत के खांडी गांव स्थित तिलैया डैम में नहाने के क्रम में एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान खांडी गांव निवासी 16 वर्षीय शेरु कुमार पिता महेश यादव के रूप में की गई है। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के चाचा अशोक यादव ने बताया कि शेरु अपने आठ-दस अन्य दोस्तों के साथ खांडी स्थित तिलैया डैम में नहाने गया हुआ था। डैम में बने इंटक वेल पर वे आने साथियों के साथ चढ़ गया और वहीं से एक के बाद एक युवक डैम में छलांग लगाने लगे। इसी दौरान उसके दोस्तों ने शेरू को भी डैम में नहाने हेतु इंटक वेल से कूदने की बात कही। उन्होंने बताया कि शेरु को तैरना नहीं आता था, लेकिन दोस्तों के दबाव में वह डैम में नहाने के लिए कूद गया। जिससे वह डैम के गहरे पानी में डूब गया। जिसके पस्चात वहां मौजूद उसके मित्र वहां से मौका पा कर फरार हो गए। इधर घटना की सूचना ग्रामीणों व उसके परिवार वालों को मिली। जिसके पश्चात वे लोग वहां पहुंचे और रस्सी में झग्गड़ (लोहे की बनी औजार पानी में डूबे चीजों को बाहर निकालने में उपयोग आने वाला) बांधकर डैम के पानी में उसकी खोजबीन शुरू की। काफी मसक्कत के बाद शेरू के शव को बाहर निकाला गया। इधर घटना को लेकर चंदवारा थाना धनेश्वर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना जब उन्हें मिली तब तक ग्रामीण शव को बाहर निकाल कर सदर अस्पताल ले जाया जा चुका था। इधर उसके जिंदा होने की उम्मीद लेकर उसके परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके पश्चात परिजन शेरू के शव को लेकर अपने गांव खांडी वापस आ गए। शेरू का शव गांव पहुंचते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताते चलें कि शेरू कक्षा 10 वीं की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता किसान हैं और खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।