झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का तीसरा दिन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने सूर्या हांसदा इनकाउंटर ओर रिम्स 2 को लेकर अपनी बातों को रखा कहा लोग समाज के लिए संघर्ष करते हैं उनपर केश होता है तो क्या वो अपराधी हैं हमलोगों ने भी कई आंदोलन किये थे केश भी दर्ज हुए थे तो क्या वो अपराधी हो जाएगा उसके लिए अदालत ह वो तो गरीबों के लिए लड़ते थे बच्चों को पढ़ाते थे झारखंड आंदोलनकारी के ऊपर भी कई केश हुए थे पर न्यायालय ने फैसला किया किसी के ऊपर केश हो जाने से वह अपराधी नहीं हो जाता सूर्या हांसदा एक संघर्ष करने वाला व्यक्ति था
रिम्स 2 पर कहा किस तरह से 2012 तक मालगुजारी लिया जा रहा था उस जमीन का ,उस जमीन का अधिग्रहण कब हुआ कियो नही बताया जा रहा किसानों को तंग किया जा रहा है जिन्होंने हल चलाया उनपर केश नही होना चाहिए जनता की अदालत में जाएंगे