बोकारो-भारत सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए लाए जा रहे कानून के विरोध में आज jmm ने बोकारो के बिरसा चौक पर भाजपा का पुतला दहन किया। Jmm के जिला अध्यक्ष रतनलाल माझी ने बताया कि सरकार द्वारा लाया गया कानून एक काला कानून है, जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं, और सरकार से यह कहना चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस काले कानून को वापस लिया जाए अन्यथा हम इससे भी बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने बताया कि यह कानून पूरी तरह से गलत और अनुचित है सरकार अपने हित को साधने के लिए इस तरह का अनाप-सनाप कानून हम पर लादने की कोशिश कर रही है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और इस काले कानून के विरोध में हम तब तक आंदोलन करेंगे जब तक यह कानून सरकार वापस नहीं ले लेती।