प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड की शुरुआत वर्चुअली की. इस दौरान वे अपने संबोधन में भावुक दिखे. पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद के मंच से उनकी दिवंगत मां को अपमानित किया गया. उन्होंने कहा कि यह अपमान सिर्फ उनकी मां का नहीं बल्कि ये देश की मां-बहन, बेटी का अपमान है.कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने जीविका दीदी के बैंक खातों में 105 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की. उन्होंने कहा कि यह कदम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके लिए रोजगार के नए अवसर खोलने की दिशा में अहम साबित होगा.
PM ने अपने संबोधन में कहा कि……….
’“मां ही तो हमारा संसार होती है…
मां ही हमारा स्वाभिमान होती है.
इस समृद्ध परंपरा वाले बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ…उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी.
बिहार में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं…
ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है..
ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है.
मुझे पता है…
आप सबको भी, बिहार की हर माँ को ये देख-सुनकर कितना बुरा लगा है.
मैं जानता हूँ, इसकी जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है.