केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय कार्यालय 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिसर रांची में करम पुर्व संध्या मनाया गया कार्यक्रम कि शुरुआत डंडा कटना से की गई। चडरी मौजा के पहान राहुल पहान के अगुवाई में विभिन्न गांव मौजा के पहानों के द्वारा भेलवा फारी किया गया, डंडा कट्टी किया गया । जिसमें पूरे राज्य में करम पर्व को हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए प्रार्थना किया गया मौके पर केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने मांदर की थाप पर लका लका बंसी पट्टा कर डोर--- एवं करम करम कहलो गे आयो --- गाकर समां बांधा साथ में केंद्रीय सरना समिति की ओर से दिशा निर्देश जारी किया गया ।। करम पूजा पहान पुजार के अगुवाई में पूरे विधि विधान के साथ गांव मौजा के अखड़ा में करें, करम डाल काटते समय पूरे विधि विधान का पालन करें, नशा पान कर अखड़ा में प्रवेश न करें पूजा से पहले जावा फूल का प्रयोग ना करें पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल नागड़ा मांदर के साथ नृत्य संगीत करें डीजे का प्रयोग ना करें महिला लाल पाड़ साड़ी, पुरुष धोती गंजी में शामिल हो ।