राजधानी रांची मे स्वर्णिम भारत एक्सपो 2025 का आज भव्य शुभारंभ हुआ। इस एक्सपो का उद्घाटन झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने दीप जलाकर किया ।वही एक्सपो में लगे सभी मॉडलों का निरीक्षण भी राजपाल और उपस्थित गणमान्य लोगों के द्वारा किया गया प्रदर्शनी में अंतरिक्ष स्वास्थ्य और कृषि में अत्यधिक अनुसंधान ऊर्जा और अवसंरचना की प्रगति तथा हस्तशिल्प और हैंडलूम की गौरवशाली परंपरा को प्रस्तुत किया गया.यह एक्सपो 27 अगस्त 20 25 तक जारी रहेगा जिसमें ज्ञानवर्धक सत्र सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और उद्योग संवाद शामिल होंगे यह आयोजन भारत को विकसित भारत2047 की दिशा में आगे ले जाने वाले नवाचार, उद्यमिता और समावेशी विकास का रोड मैप प्रस्तुत करेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित झारखंड के राज्यपाल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की भावना हमारे वैज्ञानिक संस्थानों, उद्योगों और पारंपरिक क्षेत्रों की उपलब्धियों में झलकती है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से नवाचार, धरोहर और उद्यमिता को एक ही मंच पर लाकर नए भारत की आकांक्षाओं को मूर्त रूप दिया जाता है। यह एक्सपो स्वर का वोकल फॉर लोकल की भावना को आगे बढ़ने का एक सशक्त माध्यम है उन्होंने कहा कि विकसित भारत@2047 में युवाओं एवं शिक्षण संस्थानों की अहम भूमिका है झारखंड की पावन भूमि अपनी प्राकृतिक संपदा सांस्कृतिक धरोहर और परिश्रमी मानव संसाधन के कारण राष्ट्र के विकास में निरंतर योगदान देती रहेगी।