बोकारो सेक्टर 1 बी में शनिवार को एक ब्लॉक का पिछला हिस्सा भरभरा के गिर गई थी और सौभाग्यवस वहां रह रहे 16 परिवारों में से किसी को भी मानवीय क्षति नहीं हुई। पिछले 5 दिनों से ये पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है, महिलाएं और बच्चे रात में स्थानीय विधायक श्वेता सिंह द्वारा बनाए गए टेंट में सोते हैं, और पुरुष बाहर पड़े सामानों की निगरानी करते हैं।
जब यह घटना घटी तो स्थानीय सांसद ढुल्लू महतो और कई नेता मौके पर पहुंचे लोगों को यह उम्मीद की उनके लिए कोई ना कोई वैकल्पिक व्यवस्था जरूर की जाएगी, खासकर धनबाद सांसद ने तो कोई ना कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने की का भरोसा दिलाया था
लेकिन तब का दिन है और आज का दिन किसी भी तरह की प्रशासनिक मदद इन लोगों तक अभी तक नहीं पहुंची है जो मलबा पड़ा हुआ है वह जस का तस है, और तो और जो जिला पुलिस बल वहां तैनात थे उन्हें भी अब हटा लिया गया है।
पीड़ित परिवार के लोग प्रशासनिक उदासीनता और जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई भी मदद नहीं आने से काफी परेशान और हताश है।
पीड़ित लोगों का कहना है कि हमें जैसे भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है, घटना वाले दिन संसद ढुल्लू महतो यहां पहुंचे और कहा कि जब तक आपको आवास नहीं दिलाएंगे तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे, लेकिन वह दोबारा लौटकर यहां पर नहीं आए हैं।
साथ ही साथ पीड़ितों तो नहीं यह भी कहा एचएससीएल प्रबंधन सभी जगह यह बता रहा है कि हम लोग अवैध रह रहे हैं, लेकिन हम यहां लीज पर क्वार्टर लिए थे जिसके एवज में हमने करीब 1 लख रुपए सिक्योरिटी मनी के तौर पर जमा कराया हुआ है, और अगर यह क्वार्टर को अनसेफ घोषित कर दिया गया था तो हमारे लिए वैकल्पिक व्यवस्था सोचनी चाहिए थी प्रबंधन को।