लातेहार का एक ऐसा ग्राम पंचायत जहां पर 100 से भी अधिक महिला विधवा हो चुकी है अपने पति को होकर रेल हादसे में। लातेहार जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित बेंदी पंचायत का 12 गांव है। आज आजादी के 7 दशक बीत जाने के बाद भी इस गांव तक ना तो पहुंच पथ बनाया गया है और ना ही पुल पुलिया का निर्माण किया गया है, जिसका नतीजा है कि ग्राम पंचायत के ग्रामीण रेलवे ट्रैक का सहारा लेते हुए रेलवे पुल के माध्यम से जान जोखिम में रखकर आवागमन करते हैं। विधायक और सांसद बनने से पहले गांव में आते हैं ग्रामीणों को आश्वासन देते हैं मगर चुनाव जीतने के बाद वह ग्रामीणों को दर्शन तक नहीं देते हैं जिसका नतीजा है कि हर दिन किसी न किसी एक ग्रामीण की इस रास्ते में सफर करने का दौरान रेल हादसे में मौत हो जा रही है।