झारखंड शराब घोटाले मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे को जमानत मिल गई है। एसीबी की स्पेशल कोर्ट से विनय चौबे को जमानत मिली है। उनकी और से अपना पक्ष रख रहे अधिवक्ता दिवेश अजमानी ने बताया कि डिफॉल्ट बेल की मांग की गई थी। इसको लेकर पिटीशन डाला गया था।उसे कोर्ट ने एक्सेप्ट किया है। वहीं 25 हजार के दो मुचलके पर बेल ऑर्डर किया गया और कंडीशन लगाया गया है।इसके तहत अगर उन्हें स्टेट से बाहर जाना है। तो कोर्ट की परमिशन लेंगे।साथ ही अपना मोबाइल नंबर बदलते हैं। तो कोर्ट को इनफॉरमेशन देंगे।