झारखंड विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में इस साल हुई अत्यधिक बारिश के कारण हुए नुकसान पर चिंता जताई। उन्होंने कहा विधानसभा में इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति साझा की। बारिश से किसानों, सड़कों, पुल-पुलियों, बिजली के खंभों को नुकसान पहुंचा और कुछ लोगों की जान भी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी प्रभावित क्षेत्रों का आकलन करेगी और विभाग तेजी से राहत कार्य में जुटा है ताकि जल्द से जल्द लोगों तक मदद पहुंचे।