हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में संगठन सृजन 2025 के तहत प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव नें की । मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एआईसीसी द्वारा बनाए गए हजारीबाग जिला के पर्यवेक्षक त्रिपुरा प्रदेश अगरतल्ला विधान सभा से विधायक सुदीप राय बर्मन ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन सृजन 2025 के तहत झारखंड प्रदेश के सभी जिला, प्रखंड, पंचायत तथा बुथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना कांग्रेस का मुख्य लक्ष्य है । इस बार संगठन मे अल्पसंख्यक, ओबीसी, महिला, एसटी, एससी तथा युवाओं को शामिल किया जाएगा ताकि कांग्रेस के संगठन में नया जोश भरा जाए । उन्होंने कहा कि छोटे और बड़े कार्यकर्ताओं से राय लेकर एक रिपोर्ट बनाकर उपर तक लेकर जाअऊंगा ताकि कोई आम कार्यकर्ता संगठन से वंचित न हो सके । उन्होंने कहा कि संगठन सृजन 2025 मील का पत्थर साबित होगा । हजारीबाग में स्वार्थी तत्वों द्वारा स्वातंत्रता सेनानी शहीद सिद्धो और कान्हू के प्रतिमा तोड़े जाने पर उन्होंने कड़ी शब्दों में निन्दा की है । प्रेसवार्ता में झारखंड प्रदेश कांग्रेस द्वारा बनाए गए पर्यवेक्षक सुधीर कुमार चंद्रवंशी तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित थे । प्रेसवार्ता के पश्चात पर्यवेक्षकों ने कार्यकर्ताओं से वन टु वन मुलाकात तथा बात की ।