हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सायल के विद्यालय भवन परिसर के जमीन को गांव के भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण किए जाने के विरोध में सायल गांव के सैकड़ों महिला पुरुष 2 सितंबर को हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह से मुलाकात किए। ग्रामीण ने बताया कि केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के सलगा पंचायत अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सायल के विद्यालय भवन के जमीन को गांव के भूमाफियाओं द्वारा वर्षों से अतिक्रमण कर लिया गया है जिसका खाता 78 व प्लॉट 45 और रकवा लगभग 6 एकड़ जमीन पर गांव के भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर लिया गया है। विद्यालय भवन के जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर अंचल अधिकारी केरेडारी शिक्षा विभाग केरेडारी अनुमंडल पदाधिकारी हजारीबाग समेत कई विभागों का चक्कर सालों से लगा पर आजतक समाधान नहीं हुआ अंततः हमलोगों हजारीबाग उपायुक्त से फरियाद कर रहे हैं समाधान नहीं होने पर हम सभी ग्रामीण आंदोलन करने को विवश होंगे।