हजारीबाग- जिला के दारू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में हाथियों के झुंड ने तीसरे दिन भी उत्पात मचाया है सोनडीहा कि कई किसानों के खेतों में लगे गन्ना और धान की फ़सल को रौंद डाला हैl भुक्तभोगियों ने बताया कि लाखों का नुक़सान हुआ है l क्षेत्र में हाथियों द्वारा हर दिन किसी न किसी जगह आकर नुक़सान कर रहे हैं लोगों ने कहा कि वनपाल और वन रक्षक ही फ़ोन रिसीव नहीं करते हैं वहीं वन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा ग्रामीणों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है कि अगर उनकी माँग नहीं मानी गई तो NH 522 को जाम किया जाएगा l
पूर्वी वन प्रमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का - आगमन से दारू प्रखंड के दिगवार गांव दहशत में हैं वही बीती रात्रि को जंगली हाथियों ने कई घरों को ध्वस्त कर दिए हैं और फसलों को बर्बाद कर दिए हैं, जिससे ग्रामीण भयभीत हैं और दहशत में है l वन विभाग सायरन बजाकर भगाने का प्रयास कर रहे हैं ,ग्रामीण टोली बनाकर जंगली हाथियों को भागने का प्रयास कर रहे हैं जंगली हाथियों से हर दिन किसानों का फसल नष्ट हो रहा है*