रांची- हरमू स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने बैठक की। मिली जानकारी के अनुसार बैठक में एनकाउंटर की परिस्थितियों की समीक्षा की गई और उसके आधार पर एक विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सौंपा जाएगा। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सूर्या हांसदा के गांव जाकर परिजनों से मिला था और घटना से जुड़ी तमाम जानकारियां जुटाई थीं। उन्होंने कहा सूर्या हांसदा का एनकाउंटर फर्जी प्रतीत हो रहा है।