रांची मे स्थित योगदा आश्रम मे योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इंडिया 10 से 14 सितम्बर तक 23 से 35 आयुवर्ग के युवाओं के लिए युवा साधक संगम का आयोजन कर रहा है। संतुलित आध्यात्मिक जीवन की इच्छा रखने वाले देश के अलग - अलग हिस्सों से आए दो सौ से अधिक युवा साधक इस संगम का लाभ उठा रहे हैं. रांची स्थित योगदा आश्रम के शांत और स्वच्छ वातावरण मे चल रहे इस पांच दिवसीय युवा साधक संगम का लाभ उठाने देश के अलग - अलग प्रदेशों से दो सौ से अधिक युवा साधक यहाँ पहुंचे हैं। हालांकि, इनमे से ज्यादातर पहले से ही स्वामी योगानंद जी के विचारों से प्रभावित और किसी न किसी रूप मे योगदा सत्संग सोसाइटी से जुड़े हुए हैं.
रांची स्थित योगदा आश्रम के ब्रह्मचारी सौम्यानंदा जी ने बताया कि इस साधक संगम मे भाग ले रहे युवाओं की विशेष दिनचर्या है, जिसमे योग, ध्यान, आध्यात्मिक और स्वस्थ जीवन जीने की शिक्षा के अलावा शारीरिक और मानसिक मनोरंजन भी शामिल है.ब्रह्मचारी सौम्यानंदा जी ने आगे बताया कि मनुष्य शारीरिक स्वास्थ्य की तो चिंता करता है, लेकिन, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह रहता है.उन्होंने बताया कि हम यहाँ युवाओं को वह स्वस्थ जीवनशैली सीखा रहे हैं, जो उन्हें बिना घबराये आम दिनों की समस्याओं से लड़ने की शक्ति प्रदान करेगा.