रांची: देश 79वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रांची और दुमका में होने वाले राजकीय समारोह की तैयारी पूरी हो गई है. ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में इस बार राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.
परंपरा के अनुसार हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री झंडोत्तोलन करते रहे हैं. जबकि राज्यपाल दुमका के पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन फहराते हैं. लेकिन इस बार गुरुजी शिबू सोरेन के निधन की वजह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पुत्रधर्म का पालन करने में व्यस्त हैं. ऐसे में मोरहाबादी में झंडोत्तोलन राज्यपाल करेंगे.