झारखंड आईएएस ऑफीसर्स वाइफ संगठन जेसोवा इस वर्ष दिवाली मेला का आयोजन करने जा रही है जेसोवा दिवाली मेला 2025 का आयोजन मोराबादी मैदान रांची में किया जाएगा 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक इस मेले का आयोजन होगा जेसोवा इस वर्ष अपने स्थापना के 25 वर्ष पूरे करने जा रही है जेसोवा की सचिव मनु झा ने बताया जेसोवा एक स्वयंसेवी संस्था के रूप में निबंधित है जिसे वह अपने स्थापना वर्ष 2000 से ही झारखंड में विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी कार्यों में अपनी सहभागिता निभाती रही है हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज के हर उसवर्ग के लिए कल्याणकारी कार्य करना है जो विशेषकर मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहे हो मेले से हुए आय से समाज के हर पिछड़े वर्ग के लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाने हेतु प्रयास रहती है प्रेस वार्ता में जेसोवा के सभी सदस्य मौजूद रहे