झारखंड के काके स्थित मानसिक स्वास्थ्य संस्थान रिनपास का शताब्दी समारोह आगामी 4 सितंबर को आयोजित है. जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के अलावा विदेश से भी आए डेलिगेट्स इस स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम की तैयारी अपने अंतिम चरणों पर है. और तैयारी का जायजा लेने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री आज कार्यक्रम स्थल पहुंचे और आयोजन की तैयारी में लगे पता अधिकारियों को कार्यक्रम के सुचारू आयोजन को लेकर दिशा निर्देशित भी किया। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड राज्य के लिए या काफी गर्व की बात है कि रन पास अपना 100 वर्ष पूरा करने जा रहा है राज्य में चल रहे वर्तमान सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है।