पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले तीन दिनों पूरे बिहार में बारिश के आसार हैं। गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास आ चुका है। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो चुके हैं। आम लोग खराब मौसम को देखते हुए सावधानी बरतें।
बिहार के सभी जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। इसमें से 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 18 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, पटना, भोजपुर, नालंदा, रोहतास, औरंगाबाद, अरलव, जहानाबाद, गया, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, बक्सर, कैमूर में मध्यम दर्जे की बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। इधर, पिछले दो दिनों से पटना समेत कई इलाकों में बारिश के कारण लोग परेशान हो गए हैं। स्कूल, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, सड़कों पर जलजमाव के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि लगातार बारिश से राजधानी के कई इलाके लबालब हो चुके हैं। हमलोग घरों में कैद हो चुके हैं। बारिश ने पटना नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है।