बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने वैशाली जिला का राघोपुर दियारा, पटना जिला के काला दियारा, रूपस महाजी, रामनगर, कसहा दियारा तथा मोकामा, बाढ़ एवं फतुहा का टाल क्षेत्र तथा बेगूसराय और मुंगेर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया गया ।बता दें कि भारी बारिश की वजह से बिहार के कई जिले बाढ़ प्रभावित हैं।