बोकारो- सेक्टर 12 डी क्वार्टर नंबर 1165 निवासी अभिषेक प्रताप सिंह ने सेक्टर 12 थाना को सूचित करते हुए बताया कि रात 8:30 बजे जब अपने क्वार्टर की सीढ़ी से उतर रहे थे तभी एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हेलमेट पहना हुआ उनको लक्ष्य करते हुए जान से मारने की नीयत से गोली चलाई ,जिससे वह किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागे, सूचना के आधार पर सेक्टर 12 थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वहां पड़ताल के क्रम में एक 7.62 म बोर का खाली खोखा बरामद किया। इस संबंध में वादी अभिषेक प्रताप सिंह द्वारा सेक्टर 12 थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया जिसमें उन्होंनेआरोप लगाया गया कि पूर्व के लेनदेन को लेकर उनके पुराने पार्टनर चंद्र भूषण ओझा एवं उनकी पत्नी अर्चना ओझा द्वारा इन पर गोली चलवाई गई है, घटना की गंभीरता को देखते हुए बोकारो पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने कांड का उद्वेदन एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपाधीक्षक नगर आलोक रंजन के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया अनुसंधान के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि उक्त कांड के वादी अभिषेक प्रताप सिंह द्वारा अपने चचेरे भाई मनधीर कुमार सिंह के साथ योजना बनाकर एवं चंद्र भूषण ओझा और उनकी पत्नी अर्चना ओझा को केस में फसाने की नीयत से अपने चचेरे भाई मंदिर सिंह के माध्यम से अपने ऊपर गोली चलवाई तथा चंद्र मोहन ओझा एवं उनकी पत्नी अर्चना ओझा के ऊपर कांड दर्ज करवाया। इनके द्वारा घटना में उपयोग किया गया हथियार एवं गोली बरामद किया गया है एवं अभिषेक प्रताप सिंह एवं कुमार सिंह एवं मंदिर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से जो सामान जप्त हुआ है उसमें एक लोडेड देशी पिस्तौल 7.62 एमएम का। कुल19 जिंदा कारतूस 7.6 एमएम का। एक खोखा 7.6 एमएम का। घटना में प्रयुक्त एक काले रंग की पर्सनल पल्सर मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल जप्त किया गया।