हजारीबाग- मानसून सत्र समाप्त होने के बाद हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल अपने क्षेत्र पहुंच चुके हैं. उन्होंने हजारीबाग में विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है और कहा कि मानसून सत्र विपक्ष के कारण बर्बाद हो गया .21 दोनों का मानसून सत्र था. 2 दिन ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा किया गया. 19 दिनों में 120 घंटा सत्र चलना था. जो महज 30 घंटा ही चला, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. आम जनता के पैसे से ही सत्र चलता है . जनता के हित में विपक्ष ने चर्चा तक होने नहीं दिया. इन्होंने कहा कि 21 दिनों के सत्र में शत प्रतिशत उपस्थिति रही. 40 प्रश्न उठाया गया जिसमें 32 अपने क्षेत्र के से संबंधित था. इसके अलावे क्षेत्र के विकास के लिए कई मंत्री और विभाग के पदाधिकारी से मुलाकात भी की गई है.
मनीष जायसवाल ने ऑनलाइन गेमिंग (प्रमोशन और रेग्युलेश) बिल 2025' पर कहा कि दोनों सदनों से बिल पास हो चुका है. बहुत जल्द यह कानून बन जाएगा.इस कानून का मकसद ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेम्स को बढ़ावा देना है, लेकिन ऑनलाइन पैसे वाले गेम्स पर पूरी तरह से रोक लगाना है. इस कदम से नशे की लत, आर्थिक नुकसान और आत्महत्या जैसे खतरों को रोका जा सकेगा.
मनीष जायसवाल ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाया तो ऑनलाइन गेमिंग को लेकर लाया गया बिल युवाओं के लिए मिल का पत्थर बताया।