राजधानी रांची के निजी होटल के सभागार में ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ टैक्स प्रैक्टिशनर्स के द्वारा संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया गया एवं इस संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से आगामी 23 अगस्त को ऑल इंडिया फेडरेशन टैक्स प्रैक्टिशनर्स पूर्वी जोन का होने वाले एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार करार्थ मंथन के आयोजन के विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर रांची के अध्यक्ष ने बताया कि आगामी 23 अगस्त 2025 को रांची में डांगरा टोली स्थित स्वर्ण भूमि बैंक्वेट में राष्ट्रीय स्तर एक दिवसीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखण्ड उच्च न्यायलय के माननीय मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान होंगे। इनके अतिरिक्त गेस्ट ऑफ ओनर झारखण्ड उच्च न्यायलय के न्यायाधीश, अनुभा रावत चौधरी होंगी। आयकर विभाग, वस्तु एवं सेवा कर विभाग के वरीय अधिकारीगण मौजूद रहेंगे। इस कांफ्रेंस में भाग लेने हेतु देश के विभिन्न भागो से करीब 1,000 सदस्य आ रहे है। कार्यक्रम की शुरुवात प्रातः 9:30 बजे गणेश वंदना से प्रारम्भ होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। उद्घाटन समारोह के बाद झारखण्ड उच्च न्यायलय की न्यायधीश अनुभा रावत चौधरी की अध्यक्षता में बैंगलोर, कर्नाटका से आये वरीय चार्टर्ड अकाउंटेंट वेंकटरमणी द्वारा जीएसटी के अंतर्गत शास्ति से संबन्धित प्रावधानों पर प्रकाश डालेंगे। अमृतसर, पंजाब से आये वरीय अधिवक्ता रोहित कपूर जी द्वारा आयकर के अंतर्गत सर्च, जब्ती, कर निर्धारण पर अपना विचार रखेंगे।