विगत एक सितंबर को आवाहित भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महिला मोर्चा के द्वारा कांग्रेस ऑफिस घेराव कार्यक्रम के दौरान पुलिस के द्वारा महिलाओं के साथ किए गए दुर्व्यवहार और पुरुष पुलिस के द्वारा महिला कार्यकर्ताओं के साथ किए गए धक्का मुक्की के खिलाफ राज भवन पहुंचकर राजपाल के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया।
इस विषय पर भाजपा महिला प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस ऑफिस कार्यक्रम के दौरान महिला पुलिसकर्मी के होते हुए भी पुरुष पुलिसकर्मी ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित भाजपा महिला कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की कर दुर्व्यवहार किया है यह काफी निंदनीय विषय है. और इस पूरे विषय को राज्यपाल के समक्ष हमने रखा. और हमारी ओर से इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होने एवं ऐसे पुरुष पुलिसकर्मी जिन्होंने महिलाओं के साथ दूर व्यवहार किया है उन पर कारवाही की मांग रखी गई