कुडमी समाज के एक प्रतिनिधि मंडल राज भवन पहुंचकर राजपाल से मुलाकात किया इस प्रतिनिधिमंडल में समाज के प्रमुख नेता शीतल औ समाज के वरिष्ठ बुद्धिजीवी शामिल रहे. प्रतिनिधिमंडल ने कुडमी समाज के विषय पर पेसा क़ानून के अंतर्गत विषय बिंदुओं को राजपाल के समक्ष रखा।
मुलाकात के बाद कुडमी समाज के नेता ने कहा कि जनजाति पेसा कानून का समर्थन करती है लेकिन इसमें कुडमी समाज की प्राचीन बाईसी प्रथा को शामिल करना अनिवार्य है.बिना इस परंपरा के शामिल किए पेसा कानून लागू करना कुड़मी समाज के लिए काला कानून साबित होगा.