रांची- केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय कार्यालय 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिसर रांची में बैठक सह प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने किया। बैठक में करम पूजा महोत्सव 2025 को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि करम पर्व सरना रूढ़िवादी परंपरा संस्कृति मानने वाले आदिवासियों को सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार है इस त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष करम त्यौहार निम्नलिखित तिथि को मनाया जाना है दिनांक 3 सितंबर 2025 भादो एकादशी शुक्ल पक्ष को उपवास एवं रात्रि 8:00 बजे से करम पूजा दिनांक 4 सितंबर 2025 में द्वादशी परना एवं दिनांक 5.सितम्बर2025 तृतीया विसर्जन कार्यक्रम होगा साथ ही करम त्यौहार को धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाने के लिए राज्य सरकार से निम्नलिखित मांग की गई है
1. प्रत्येक अखाड़े की साफ सफाई कराई जाए ।
2. प्रत्येक थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक कराई जाए।
3. पूजा के दिन प्रत्येक अखाड़े में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जाए।
4. प्रत्येक अखाड़े में बिजली पानी एवं शौचालय की व्यवस्था की जाए ।
5. पूजा के दिन शहरों में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित किया जाए ।
6. पूजा के दिन निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाए।
7 . शराब बिक्री पूर्णता बंद की जाए.