केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कुर्मी, महतो समुदाय को आदिवासी दर्जा देने की मांग का विरोध किया है उन्होंने कहां है कि इस मांग के खिलाफ 14 सितंबर को बाइक रैली निकाली जाएगी यह रैली रांची के मोराबादी मैदान से अरगोड़ा चौक, बिरसा चौक, सुजाता चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक तक निकली जाएगी।
सिरम टोली सरना स्थल में एक संवाददाता सम्मेलन में अजय तिर्की ने कहा है कि कुर्मी महतो समुदाय को आदिवासी का दर्जा नहीं दिया जा सकता, क्योंकि आदिवासी जन्म से होता है ना कि स्वार्थ के लिए बनाया जाता है।