रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय 48 वीं सीनियर राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने प्रतिभागियों से मुलाकात की और उनका हौसला अफजाई किया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने प्रतियोगिता के प्लेयर ऑफ द मैच को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि आगामी 1 से 3 सितंबर के बीच खेल मंत्रालय की ओर से सियाचिन में प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है। उन्होंने बताया कि खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य तलाशने वाले युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है जब उन्हें देश के वीर जवानों के साथ मिलने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि दुनिया में खेल जगत का सबसे बड़ा इवेंट ओलंपिक की मेजबानी वर्ष 2036 में लेने का संकल्प भारत ने लिया है।