राजधानी रांची के कांके,रातु नगड़ी समेत एक दर्जन इलाके में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का रांची पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। कांके थाना की पुलिस पांच चोरों को धर दबोचा है। चोरी के सामान भी बरामद किए गए है।यह चोर गिरोह बंद घर को निशाना बनाते थे।इसके लिए गिरोह के सदस्य दिन में रेकी करते थे।फिर दिन दहाड़े ही चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।इस चोर गिरोह के चोर डिलीवरी बॉय बन कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी के जेवरात समेत नगद बरामद किए गए है।इस गिरोह के द्वारा कांके के जगतपुरम इलाके में भी दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।गिरफ्तार अपराधियों में अरुण कुमार शर्मा ,रोहित कुमार,संतोष सोनी समेत दो और शामिल है।