पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर रांची के पुराना विधानसभा मैदान स्थित राजीव गांधी पार्क में कांग्रेस जनों ने जयंती समारोह का आयोजन किया. इस आयोजन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू, कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष साहू, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक दुबे समेत दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे. सबों ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।