रांची: रांची मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून की अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं. बांगलादेश और पश्चिम बंगाल के तटीय भाग में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है, जबकि बंगाल की खाड़ी के मध्य से उत्तरी खाड़ी तक निम्न दबाव क्षेत्र बन रहा है.
पिछले 2 महीने से झारखंड के हर जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है. 5 से 6 जिलों में 1000 मिमी से अधिक और 5 जिलों में 900 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है. ऐसे में आने वाले 24 घंटे में एकबार फिर से भारी बारिश की संभावना है. रांची मौसम विभाग के अनुसार एकबार फिर से झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है.