रांची- राजधानी में स्वतंत्रता दी 79 वीं वर्षगांठ का उत्साह देखते ही बन रहा है. पूरा शहर तिरंगे में लिपटा नजर आ रहा है. राज्य के सरकारी प्रतिष्ठानों में कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजारोहण किया जा रहा है. इसी कड़ी में रांची में झारखंड हाई कोर्ट में झंडोत्तोलन किया गया. मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने तिरंगा फहराकर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी..रांची में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने झारखंड हाई कोर्ट में झंडोत्तोलन किया है. हाई कोर्ट परिसर स्थित ग्राउंड में झंडोत्तोलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर झारखंड हाई कोर्ट के सभी न्यायाधीश उनके परिजन, हाई कोर्ट के न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता और न्याचिक कर्मचारी शामिल हुए.