झरिया के सुदामडीह में अवैध कोयले का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। आपको बता दे की सुदामडीह मुंगेरी खटाल भारी मात्रा में अवैध कोयल का भंडारण किया हुआ है । शेखर नामक व्यक्ति करवा रहे हैं अवैध कोयले को लेकर कारोबार। इसमें सीआईएसएफ की भी मदद उन्हें मिल रही है।