निर्वाचन आयोग ने झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि मंत्री रामदास सोरेन के मृत्यु के बाद यह सीट खाली हो गई है। किसी भी निर्वाचित विधायक के निधन के बाद चुनाव आयोग को 6 महीने के अंदर चुनाव कराना होता है जिसे लेकर निर्वाचन आयोग तैयारियों में जुट गया है। आयोग के अनुसार इस बार घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में कुल 3 सौ पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 2025 में 2024 के तुलना में 12 नए पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। वहीं घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 51 हज़ार 3 सौ 67 मतदाता शामिल हैं वहीं अगर जेंडर की बात करें तो घाटशिला में 1 लाख 23 हज़ार 3 सौ 14 पुरुष मतदाता हैं जब कि 1 लाख 28 हज़ार 50 महिला वोटर शामिल हैं। इसी के साथ थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 3 है। वहीं 2 हज़ार 6 सौ 38 दिव्यांग मतदाताओं की संख्या बताई गई है। निर्वाचन आयोग की ओर से 2 सितंबर से 17 सितंबर तक इन आंकड़ों पर आपत्ति जताने का समय दिया गया है। जिसके बाद 29 सितंबर को फाइनल वोटर लिस्ट जारी किया जाएगा।