बोकारो पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा और शराब जब्त की है। एसपी हरविंदर सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बेरमो अनुमंडल पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में देर रात छापेमारी अभियान चलाया।
छापेमारी के दौरान जरीडीह थाना क्षेत्र के कुम्हारडीह से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके बयान के आधार पर गोमिया और पेटरवार थाना क्षेत्र में भी छापेमारी की गई, जहाँ से करीब 153 किलो गांजा और 164 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। पकड़े गए गांजा और शराब की अनुमानित कीमत 20 से 25 लाख रुपए बताई जा रही है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान कुम्हारडीह निवासी सुभाष कुमार साव और बिहार छपरा निवासी सोनु कुमार राय के रूप में हुई है। वहीं, जिन मकानों से गांजा और शराब बरामद की गई है, उनके मालिकों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।