बोकारो के द्वारा नव प्रोन्नत डीएसपी नवल किशोर सिंह की अगवाई में बनाई गई एसआईटी टीम ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस में कुल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो नाबालिक अपराधी भी शामिल है। पुलिस ने उनके पास से आठ बाइक बरामद किया है जो दुग्दा,चंद्रपुर धनबाद इलाके से चोरी की गई थी। इसकी जानकारी बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने दुग्दा थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बाइक चोर का सरगना आकाश यादव है जो चंद्रपुरा थान क्षेत्र का रहने वाला है जो ऑनलाइन जुआ का आदी है। वह अन्य युवकों को भी अपने झांसे में लेकर चोरी का काम करवाता था। सभी चोरी के बाइक को धनबाद में बेचने का काम किया जाता था। एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि लगातार चोरी की घटना होने के कारण जांच अभियान को तेज किया गया था। इसी दौरान दुग्दा थाना क्षेत्र में एक चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उसी के निशान देही पर सभी बाइक और चोरों को गिरफ्तार किया गया है।