बोकारो स्टील सिटी के मकान की दशा इतनी जर्जर हो चुकी है की कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है, और इसमें रहने वाले कर्मचारी किसी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। आए दिन सेक्टर के मकानों की कहीं सीढ़ी गिर रही है तो कहीं बालकोनी गिर रही है और कहीं छत गिर जा रही है। और इसकी जिम्मेवार है बोकारो की प्रबंधन। दशकों से यहां के मकान बोकारो प्रबंधन की अनदेखी का शिकार बने हुए हैं, दशकों से मकान की कोई मरम्मत नहीं हुई है, आज इन्हीं सब समस्याओं को लेकर आवास बचाओ समिति द्वारा बोकारो के महात्मा गांधी चौक पर एकदिवसीय जांजगुटान किया गया और समिति के अध्यक्ष जे एन शर्मा ने बताया कि हमारी प्रबंधन से दो मांग है पहले की जल्द से जल्द बोकारो में जर्जर मकानों की मरम्मत की जाए वरना कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है और दूसरा की जिन लोगों को रिटेंशन नहीं मिला है उनको जल्दी नियमित किया जाए। उन्होंने बताया कि आए दिन प्रबंधन की अनदेखी के चलते मकान की हालत खराब होते जा रही है और अगर इन्हें जल्द ठीक नहीं किया गया तो कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है अतः हम प्रबंधन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द हमारी मांगों पर ध्यान दिया जाए और इसे अभिलंब पूरा किया जाए ।