बोकारो- झारखंड के 25वें स्थापना दिवस को महा महोत्सव की तरह मनाया जा रहा है। हर तरफ हर विभाग में प्रत्येक विद्यालय सहित कई संस्थाओं द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रमों आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एक तरफ जहां। लोगों को झारखंड की संस्कृति,सभ्यता,लोकगीत,नृत्य से परिचित कराया जा रहा है वहीं सरकार द्वारा जनहित योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है और उसे किस तरह लाभान्वित होना है इसके विषय में जागरूक किया जा रहा है आज इस कड़ी में बोकारो के हर मुख्य जगह पर स्ट्रीट डांस का आयोजन किया गया जिसमें झारखंड के विभिन्न लोक नृत्य लोकगीत की प्रस्तुति की गई जिसने लोगों का मन मोह लिया राह में आते-जाते लोग भी इन नित्य को और गीतों से खींचे चले आए और मंत्र मुक्त होकर इसे देखते रहे।