पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स 2 को लेकर प्रेस वार्ता कर सरकार पर जमकर निशाना साधा है इन्होंने कहा कि रिम्स 2 की प्रस्तावित जमीन पर ग्रामीणों ने पिछले साल तक खेती की लेकिन बिना नोटिस दिए इस बार घेराबंदी कर खेती करने से रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि मैं रिम्स 2 का विरोधी नहीं हूं लेकिन इसके लिए रांची में कई जमीन है जिसपर इसका निर्माण कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 24 अगस्त को सैकड़ों ग्रामीणों के साथ रिम्स 2 के लिए प्रस्तावित जमीन पर हल चलाएंगे। इस दौरान उन्होंने शुर्या हांसदा के एनकाउंटर पर भी सवाल उठाए और सीबीआई जांच की मांग की।