राष्ट्रीय हिंदी दिवस के पावन अवसर पर मेरा युवा भारत, पलामू के तत्वावधान में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र के काजरात नावाडीह स्थित राहुल साइंस एकेडमी में हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य हिंदी भाषा के महत्त्व को उजागर करना और युवाओं में हिंदी के प्रति प्रेम, सजगता और साहित्यिक रुचि को बढ़ावा देना था।
इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय युवा समन्वयक सतीश शर्मा ने विशेष रूप से कहा कि हिंदी भारत की सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। यह केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि भारत की आत्मा, संस्कृति और पहचान की अभिव्यक्ति भी है। उन्होंने बताया कि हिंदी में रचित कविता, उपन्यास, नाटक व लघुकथाएँ समाज को जागृत करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुल 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया आयुष कुमार ने, द्वितीय स्थान पर सुप्रिया कुमारी और तृतीय स्थान पर अमीषा कुमारी ने अपनी योग्यता का लोहा मनवाया। विजेताओं को विशेष रूप से युवा कवि विनोद सागर जी द्वारा रचित लघुकथा-संग्रह 'संभावना अभी जीवित है' की पुस्तक सप्रेम भेंट की गई, जो समाज में जागरूकता फैलाने का उत्कृष्ट उदाहरण मानी जाती है।
कार्यक्रम में प्रिया कुमारी, संगीता कुमारी, सत्य कुमारी, कीर्ति कुमारी, अर्चना कुमारी, रागिनी कुमारी, संध्या कुमारी, सुमन कुमारी, विशाल कुमार यादव, विकास पाठक, सागर कुमार, नीरज कुमार, ज्योति कुमारी, आयुष कुमार, आर्यन कुमार, अनुज कुमार, सौरव कुमार सहित सभी उपस्थित विद्यार्थियों ने इस आयोजन को अत्यंत प्रेरणादायक और यादगार बताया।
इस प्रतियोगिता ने युवा पीढ़ी में हिंदी भाषा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और आत्मविश्वास बढ़ाने का कार्य सफलतापूर्वक किया। सभी ने संकल्प लिया कि वे हिंदी को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएँगे और समाज को जागरूक करने हेतु साहित्य की शक्ति का उपयोग करेंगे।