समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मंगलवार को विशेष विमान से रांची पहुंचे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के उपरांत सड़क मार्ग से सीधे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गांव नेमरा के लिए रवाना हो गए।
एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने शिबू सोरेन के जीवन के संघर्षों का इतिहास बताते हुए कहा की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपने पिता से एक विचारधारा विरासत में मिली है और वे विश्वास करते हैं कि हेमंत इस विरासत को आगे बढ़ने का काम करेंगे
वही बिहार में चल रहे एस ए आर पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार में वोटरों को प्रभावित करने के लिए यह सारा खेल चल रहा है उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से आयोग एफिडेविट मांगता है जबकि समाजवादी पार्टी ने पूर्व में 18000 वोटो को लेकर एफिडेविट के साथ अपनी बातें कही थी जिस पर कुछ नहीं हुआ.
वहीं फतेहपुर की घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा हिंदू और मुसलमान को लड़ाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहा है और फतेहपुर की घटना भी उसी का एक हिस्सा है