रांची- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आज 50वां जन्मदिन है।आज अपने जन्मदिन पर हेमंत सोरेन शिबू सोरेन को याद कर भावुक हो उठे। बता दें कि शिबू सोरेन के निधन के बाद से हेमंत सोरेन अपने गांव नेमरा में ही है और अपना पुत्रधर्म निभा रहे हैं। आज अपने जन्मदिन पर उन्होनें एक पोस्ट शेयर कर लिखा है कि उन्हें जन्म देने वाला अब इस दुनिया में नहीं है, इसलिए आज उन्हें अपने बाबा की बहुत याद आ रही है। वहीं इस दुख के क्षण में द समाचार पत्र साथ है, साथ ही सीएम को जन्मदिन की बधाई भी देता है।