हजारीबाग: इंद्रपुरी चौक पेपर हाउस के पास संचालित सिटी चाइल्ड हॉस्पिटल में एक सर्दी खांसी हुए छह माह के बच्चे मौत हो गई तथा इसको लेकर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। बच्चे का पिता मोहम्मद सफीक रामगढ़ जिले के पतरातू के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब थी जिसका इलाज कराने के लिए हजारीबाग आए थे। पत्नी का इलाज दूसरे डॉक्टर से कराने के बाद सोचा कि जब हजारीबाग आए ही हैं तो बेटे अफान का भी सर्दी खांसी का इलाज करवा लेते हैं। जब सिटी चाइल्ड हॉस्पिटल में डॉक्टर आसिफ अजहर के पास इलाज कराने के लिए आए तो उन्होंने डरा दिया और कहा कि इसको भर्ती करना पड़ेगा। तीन दिन में ठीक हो जाएगा क्योंकि बच्चे कफ हो गया है तथा सामान्य इलाज से आईसीयू तक पहुंचा दिया। सब कुछ ठीक था फिर भी ऑक्सीजन लगाया और स्वस्थ बच्चे की तबीयत बिगाड़ दी। ब्लड चढ़ाने की बारी आ गई तथा जब बच्चे की तबीयत काफी गंभीर हुई उसके बाद भी रेफर नहीं किया । उन्होंने कहा कि हम आए थे पत्नी का इलाज कराने और बेटे से हाथ धोना पड़ा।
डॉ आसिफ अजहर ने कहा कि बच्चे को सर्दी खांसी और कफ की शिकायत थी। डॉक्टर ने कहा कि कितना दूर से आते रहेंगे ,तीन दिन में बच्चा बिल्कुल ठीक हो जाएगा भर्ती कर दिजिए। भर्ती करने के बाद जब उसका टेस्ट कराया तो निमोनिया मिला फिर उसे आईसीयू में भेज दिया।आईसीयू में ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया जा रहा था इसी में लगता है कि कार्डियक अरेस्ट हुआ और मेरे बच्चे की मौत हो गई।