बिते काफी दिनो से दुमका जिला अन्तर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र से सौर-प्लेट चोरी/ स्कूलों से चोरी हो रही थी। इस तरह की चोरी की घटना की गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय दुमका के द्वारा सभी थाना प्रभारी को सौर-प्लेट स्कूलों से चोरी करने वाले चोर गिरोह पर कढी निगराणी रखते हुए कांड उड़भेदन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया एवं श्री बिजय कुमार महतो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर दुमका के नेतृत्व में अलग- अलग टीम बनाकर लगातार छापामारी की जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक- 17.08.25 को जामा थाना क्षेत्रन्तर्गत एक अल्टो कार में कुल- 06 लोगो को संदिद्ध स्थिति में निश्चितपुर मोड़ के पास रोका गया रोकने के बाद सभी से बारी बारी से नाम पता पुछने पर अपना नाम पता
1. विक्रम मंडल पिता- काजल मंडल ग्राम- लताबर थाना- मसलिया वर्तमान ग्राम- मुडाबहाल (मामा घर) थाना- मुफ्फसील
2. निवारण कुमार वैश्च पिता- विनबंधु वैध ग्राम- केशीयाबहाल थाना- मुपफसील
3. बिमल कुमार माँझी पिता- अरुण माँझी ग्राम- लताबर थाना मसलिया
4. मौ० सिराज मिर पिता- मो० सज्जाद मिर ग्राम-कुमडाबाद थाना- मुफ्फसील
5. राजेश हाँसदा उम्र करीब 28 वर्ष पिता विभिषण हाँसदा ग्राम- सिरवाडीह थाना- शिकारीपाड़ा जिला- दुमका बताया
6. स्टेफन हाँसदा पे०- विदेशी हॉसदा, सा०- सिरुवाडीह, थानाः शिकारीपाड़ा, जिला- दुमका बताया
सभी से अपराध स्वीकारोक्ति ब्यान लेने के बाद सभी के द्वारा अपराध स्वीकार किया गया कि सभी के द्वारा सौर-प्लेट की रैकी करने के लिए निश्चितपुर के पास आये थे तथा यह भी स्वीकार किया गया कि सभी के द्वारा दुमका जिला अन्तर्गत कई जगह सौर प्लेट की चोरी तथा स्कूलो में चोरी की गयी है। तथा दुसरी टीम के द्वारा शिकारीपाडा थाना क्षेत्रन्तर्गत में संदिग्ध स्थिति में तीन लोगो को पकड़ा गया जिसमे सभी से नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम 1. विनोद राय पिता स्वा० शंकर राय ग्राम सिरवाडीह थाना- शिकारीपाड़ा 2. इमान हेम्ब्रम पिता- लुखु हेम्ब्रम ग्राम-सिरवाडीह थाना- शिकारीपाड़ा 3. काजल मरांडी पिता- बाबुलाल मरांडी ग्राम- सिरवाडीह थाना- शिकारीपाड़ा सभी जिला दुमका बताया सभी से अपराध स्वीकारोक्ति ब्यान लेने के बाद सभी के द्वारा अपराध स्वीकार किया गया तथा यह भी स्वीकार किया गया कि सभी के द्वारा दुमका जिला अन्तर्गत कई जगह सौर प्लेट की चोरी तथा स्कूलो में चोरी की गयी है। उक्त सभी अभियुक्तो के स्वीकारोक्ति ब्यान एवं निशानदेही के आधार पर सौर- प्लेट एवं स्कूलो से चोरी की गयी कम्प्यूटर एवं अन्य सामग्री बरामद किया गया है।