प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन (17 सितम्बर) के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा के द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधानसभा के पूर्व विधायक सह मंत्री कमलेश कुमार सिंह के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा नेता कमलेश कुमार सिंह ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण केवल सेवा नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक जीवनदायी संकल्प है। इस अवसर पर भाजपा के युवा नेता सूर्य सिंह ने भी वृक्षारोपण कर क्षेत्र की जनता से आह्वान किया कि वे अपने-अपने स्तर पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएँ और उसे परिवार के सदस्य की तरह संरक्षित करें। उन्होंने कहा कि यह अभियान क्षेत्र को हरित व स्वच्छ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
इस मौके पर रामप्रेश सिंह, योगेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह,लालमुनि चंद्रवंशी,बीरेंद्र सिंह,विनय पासवान,प्रिंस शर्मा,संजय सिंह,विमलेश सिंह,प्रमोद प्रजापति,जय प्रकाश उपाध्याय, , सहित सैकड़ों लोगों ने शामिल हुआ।