कुड़मी/कुरमी जाती को st का दर्जा के मांग के खिलाफ़ आगामी 17 अक्टूबर को राँची में आदिवासी हुंकार महारैली का आयोजन आदिवासी बचाओ मोर्चा एवं विभिन्न आदिवासी संगठनों के द्वारा प्रभात तारा मैदान धुर्वा में किया जायेगा जिसको लेकर आज सिरम टोली सरना स्थल पर आदिवासी बचाओ मोर्चा एवं विभिन्न आदिवासी संगठनों के अगुवा बैठक में शामिल हुए बैठक में आदिवासी हुंकार महारैली को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई बैठक में पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव पूर्व मंत्री देव कुमार धानप्रेम शाही मुंडा बबलू मुंडा जगलाल पहान सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए।
मोर्चा का कहना है कुड़मी/कुरमी जाती दुआरा st की मांग की जा रही है जो गलत है जिसे जिसे tri ने भी साबित कर दिया है यह मांग मूल आदिवासियों के हक अधिकारों पर कब्जा करने का एक बड़ा षड्यंत्र है इसलिए आदिवासी समुदाय के लोग 17 अक्टूबर को इस हुंकार महारैली में पूरे राज्य भर से जुड़ेंगे और इस मांग का विरोध करेंगे