राजधानी रांची के हरमू बायपास रोड में स्थित कार्तिक उरांव के प्रतिमा पर कार्तिक उरांव के 101 जयंती के शुभ अवसर पर केंद्रीय सरना समिति की ओर से माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष केंद्रीय महिला अध्यक्ष सहित पदाधिकारी की उपस्थिति रही उपस्थित सभी पदाधिकारी ने बाबा कार्तिक उरांव को सच्चे हृदय से नमन किया.
मौके पर केंद्रीय सतना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पंख राज बाबा कार्तिक उरांव कुशल अभियंता कुशल प्रशासक एवं कुशल राजनेता थे उन्होंने इंजीनियरिंग की अनेक डिग्रियां हासिल कर विदेशों में नौकरी किया एवं ऑटोनॉमिक पावर प्लांट का निर्माण किया. उन्हें तात्कालिक प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के द्वारा भारत वापस बुलाया एवं h e c में डिप्टी चीफ इंजीनियर के पद पर पद स्थापित किया. बाबा कार्तिक उरांव ने 20 वर्ष की काली रात नामक पुस्तक लिखी